सावन में एक करोड़ श्रद्धालु करेंगे बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन, सात समुंदर पार वाले भी बाबा LIVE बाबा दरबार में लगाएंगे हाजिरी
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने कहा कि शुक्रवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बनारस के लोगों का रिहर्सल किया गया। लेकिन, बारिश की वजह से रिहर्सल पूरा नहीं हो पाया था। इसलिए, रिहर्सल को शनिवार की भोर में किया गया। अब शाम को भी रिहर्सल किया जाएगा।
आज दूसरा ट्रायल सफल होने के बाद अब काशी के लोकल लोगों को पूरे सावन और आगे भी ऐसे मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। ये व्यवस्था स्थाई रहेगी। 22 जुलाई से 19 अगस्त के बीच सावन के 5 सोमवार हैं। इस दिन भी यही व्यवस्था लागू होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
सावन के महीने में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अन्य तीन गेट रहेंगे। इसमें गेट नंबर एक, गेट नंबर 2 और गेट नंबर 3 से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की एंट्री होगी। जबकि गेट नंबर 4 से काशीवासियों की एंट्री होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।