एक बार फिर बनारस में नजर आएगी राष्ट्रवाद की लहर, बनारस में तीन दिनों तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान
वाराणसी। जनपद में एक बार फिर से हर घर तिरंगा नजर आयेगा। एक बार फिर से लोगों के दिल में राष्ट्रवाद की भावना गूंजेगी। एक बार फिर से स्वतंत्रता दिवस को खास बनाया जायेगा।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने इस बैठक में हर घर तिरंगा अभियान पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक घर में आजादी का अमृत महोत्सव के स्मृति चिन्ह के रूप में सुरक्षित रखे गये राष्ट्रीय झंडों को इस वर्ष पुन: 13-15 अगस्त के मध्य संचालित हर घर तिरंगा अभियान में उपयोग में लाने के लिए लोगो को प्रेरित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि झण्डों को पुन: उपयोग में लाने हेतु झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए 'हर घर तिरंगा' की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
तीन दिवसीय अभियान के अंतर्गत आगामी 13 से 15 अगस्त तक आम जनमानस अपने-अपने घरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक, शैक्षणिक, आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पतालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। जिलाधिकारी ने संबंधित जन प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।