राह चलते अच्छे खासे युवक के उड़ गये प्राण पखेरू

ded

वाराणसी। जिंदगी का कोई ठिकाना नही। कब किस मोड़ पर साथ छोड़ दे। सारनाथ थाना क्षेत्र में रविवार को ऐसी ही घटना देखने को मिली। चंद्रा चौराहा और आशापुर के बीच अचानक एक 22 वर्षीय युवक सड़क पर गिरा और उसके प्राण पखेरू उड़ गये।

पहले तो लोगों ने उसे बेहोशी गिरने की बात समझी। लेकिन जब पास गये और ठीक से उसे हिलाया.डुलाया तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके जेब की तलाशी ली। जेब से मिले आधार कार्ड से पंचक्रोशी निवासी गोविंद के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने उसके परिवार वालों को सूचना दी तो वह रोते.बिलखते थाने पहुंचे।

पुलिस ने उसकी मौत की कारण की जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम भेजने के लिए मर्चरी में रखवा दिया है। अच्छे खासे युवक की मौत के बाद सबकी जुबां पर एक ही बात होनी को जो मंजूर होता है वही होता है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story