ऑपरेशन 'सिंदूर' की सफलता पर दशाश्वमेध घाट पर भव्य गंगा आरती, 1001 दीपों से लिखा जय हिंद लिखकर राष्ट्रप्रेम का दिया संदेश  

VNS
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में दशाश्वमेध घाट पर गुरुवार की शाम विशेष गंगा आरती की गई। इस दौरान सैनिकों की वीरता और शौर्य को नमन किया। वहीं 1001 दीपों से घाट पर जय हिंद लिखकर राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। श्रद्धालु और पर्यटक हाथ में तिरंगा लेकर गंगा आरती में शामिल हुए। 

VNS

भव्य आयोजन की विशेष बात यह रही कि घाट पर 1001 दीप जलाकर ‘जय हिंद’ लिखा गया, जो भारतीय सेना के सम्मान और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक बना। आरती में भाग लेने आए श्रद्धालुओं ने देशभक्ति के गीतों और नारों के माध्यम से वीर सैनिकों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

VNS

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि “हाल ही में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सेना ने जो अद्वितीय सफलता हासिल की है, उसने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। इस वीरता को नमन करने के लिए काशीवासियों ने मां गंगा की आरती के माध्यम से अपनी श्रद्धा अर्पित की है।”

VNS

गंगा सेवा निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव सहित संस्था के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस आरती में शामिल हुए। घाट पर देशभक्ति के माहौल के बीच मां गंगा से यही प्रार्थना की गई कि देश की सेना सदैव विजयश्री प्राप्त करे और देश सुरक्षित एवं समृद्ध बना रहे।

VNS

VNS

Share this story