सावन के दूसरे सोमवार शिवालयों में उमड़ा आस्थावानों का रेला, कतारबद्ध होकर शिवभक्तों ने किए बाबा के दर्शन

Varanasi news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में सावन के दूसरे सावन के सोमवार पर शिवालयों में आस्थावानों का रेला उमड़ा। सोमवार को समूची काशी शिव की भक्ति में लीन रही। काशी के गली-मोहल्ले सभी जगह पर डमरू, शंख, घड़ियाल की ध्वनि गुंजायमान रही। शिवालयों के बाहर भोर से ही भक्तों की लाइन लगी रही। 

Varanasi news

वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर, भेलूपुर स्थित तिलभांडेश्वर, मृत्युंजय महादेव, गौरी केदारेश्वर मंदिर, भदैनी के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, कर्दमेश्वर महादेव, सारंग नाथ महादेव मंदिर, त्रिलोचन महादेव मंदिर, ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर, भीमाशंकर महादेव मंदिर, रत्नेश्वर महादेव मंदिर, जागेश्वर महादेव, मार्कंडेय महादेव समेत काशी में स्थित कई शिवालयों में आस्थावानों का सैलाब उमड़ा।

Varanasi news

भक्तों ने कतारबद्ध होकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। सभी श्रद्धालु भोले की भक्ति में सराबोर नजर आए। आम भक्तों के अलावा कांवड़ियों ने भी बाबा का अभिषेक किया। समूची काशी इस समय केसरिया रंग में रंग गई है। 

देखें तस्वीरें -

 

तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन करते श्रद्धालु -

Varanasi news

सारंग नाथ महादेव के दर्शन पूजन को लगी लाइन

Varanasi news

काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में काशी विश्वनाथ का अभिषेक करते श्रद्धालु

Varanasi news

Varanasi news

Varanasi news

मंडलायुक्त ने शिव भक्तों पर की पुष्प वर्षा, गूंजता रहा हर-हर महादेवVaranasi news

Varanasi news

Varanasi news

मौसम पर भारी पड़ी आस्था, तपती धूप में भी बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन को लगी लाइन

Varanasi news

गोदौलिया व दशाश्वमेध पर भी डंटे रहे श्रद्धालु

Varanasi news

जागेश्वर महादेव का पूजन अर्चन करते श्रद्धालु

Varanasi news

Varanasi news

Varanasi news

महामृत्युंजय के दर्शन को भी लगी रही लंबी लाइन

Varanasi news

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story