सावन के दूसरे सोमवार शिवालयों में उमड़ा आस्थावानों का रेला, कतारबद्ध होकर शिवभक्तों ने किए बाबा के दर्शन
वाराणसी। काशी में सावन के दूसरे सावन के सोमवार पर शिवालयों में आस्थावानों का रेला उमड़ा। सोमवार को समूची काशी शिव की भक्ति में लीन रही। काशी के गली-मोहल्ले सभी जगह पर डमरू, शंख, घड़ियाल की ध्वनि गुंजायमान रही। शिवालयों के बाहर भोर से ही भक्तों की लाइन लगी रही।
वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर, भेलूपुर स्थित तिलभांडेश्वर, मृत्युंजय महादेव, गौरी केदारेश्वर मंदिर, भदैनी के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, कर्दमेश्वर महादेव, सारंग नाथ महादेव मंदिर, त्रिलोचन महादेव मंदिर, ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर, भीमाशंकर महादेव मंदिर, रत्नेश्वर महादेव मंदिर, जागेश्वर महादेव, मार्कंडेय महादेव समेत काशी में स्थित कई शिवालयों में आस्थावानों का सैलाब उमड़ा।
भक्तों ने कतारबद्ध होकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। सभी श्रद्धालु भोले की भक्ति में सराबोर नजर आए। आम भक्तों के अलावा कांवड़ियों ने भी बाबा का अभिषेक किया। समूची काशी इस समय केसरिया रंग में रंग गई है।
देखें तस्वीरें -
तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन करते श्रद्धालु -
सारंग नाथ महादेव के दर्शन पूजन को लगी लाइन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में काशी विश्वनाथ का अभिषेक करते श्रद्धालु
मंडलायुक्त ने शिव भक्तों पर की पुष्प वर्षा, गूंजता रहा हर-हर महादेव
मौसम पर भारी पड़ी आस्था, तपती धूप में भी बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन को लगी लाइन
गोदौलिया व दशाश्वमेध पर भी डंटे रहे श्रद्धालु
जागेश्वर महादेव का पूजन अर्चन करते श्रद्धालु
महामृत्युंजय के दर्शन को भी लगी रही लंबी लाइन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।