महाशिवरात्रि महोत्सव की दूसरी संध्या पर नटराज के दरबार में बही सुरों की गंगा, देश के साथ ही विदेशी भक्त भी महाकाल की भक्ति में डूबे
वाराणसी। महाशिवरात्रि महोत्सव की दूसरी संध्या पर नटराज के दरबार में सुरों की गंगा बही। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से विश्वनाथ दरबार को सुसज्जित कर दिया। दरबार में आए भक्तों में देश के साथ ही विदेशों के भक्त भी शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विधायक नीलकंठ तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। इसके बाद गोविंद माधव व अनिरुद्ध वासुदेव ने वायलिन एवं मृदंग पर अपनी युगल प्रस्तुति दी। विकास कुमार सिंह व दिव्या दुबे के गायन पर श्रद्धालु झुमने लगे। वहीं विशाल कृष्ण के नृत्य ने विश्वनाथ दरबार में चार चांद लगा दिए।
डॉ० मन्नू यादव ने लोक गायन पर अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद डॉ० अंकुर मिश्र ने वाद्य वृंद पर अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। संतों संग विदेशी श्रद्धालुओं ने भी लिया कार्यक्रम का आनंद लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।