रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन होली के रंग में रंगा श्री काशी विश्वनाथ धाम, भक्तों ने एक दूसरे पर जमकर उड़ाए रंग और गुलाल
वाराणसी। काशी में रंगभरी एकादशी से होली की शुरुआत हो जाती है। मान्यता है कि इसके दूसरे दिन बाबा श्री काशी विश्वनाथ शिवगणों के साथ मसान की होली खेलते हैं।
रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन एक ओर जहां मणिकर्णिका घाट पर काशीपुराधिपति अपने गणों के साथ होली खेल रहे थे, वहीँ उनके भक्तों ने गुरुवार को मंदिर परिसर में जमकर होली खेली। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर होलीमय हो गया।
काशी विश्वनाथ मन्दिर में भक्तों ने गुरूवार को जमकर होली खेली। सभी भक्त रंगों से सराबोर नजर आए। सभी भक्त होली के रंग में रंगे नजर आए। मसान की होली समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में भक्तों ने धाम पहुंचकर होली खेली।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।