नामांकन के दूसरे दिन 2 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, अब तक वाराणसी से 4 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को रायफल क्लब में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। अपना दल (कमेरावादी) से गगन प्रकाश यादव व राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी से पारस नाथ केशरी नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा 3 लोगों ने नामांकन फार्म लिए हैं। जबकि 22 ट्रेजरी चालान भी लोगों ने प्राप्त किया है।
नामांकन के दूसरे दिन नामांकन पत्र प्राप्त करने वाले गगन प्रकाश अपना दल कमेरावादी, रियाजुद्दीन निर्दल तथा राजेश कुमार सूर्य राष्ट्रीय अंबेडकर दल प्रमुख रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।