भारत जोड़ो यात्रा की दूसरी वर्षगांठ पर महानगर कांग्रेस का संकल्प, जातीय जनगणना के लिए निकालेंगे जन जागरण पदयात्रा, घर-घर जाकर बाटेंगे पर्चे

varanasi congress
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। भारत जोड़ो यात्रा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक मैदागिन स्थित राजीव भवन में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने की। बैठक में सामाजिक न्याय, संविधान की रक्षा, आरक्षण, जातीय जनगणना, आर्थिक आधार पर गरीब सवर्ण समाज को आरक्षण, पिछड़े वर्गों और SC/ST की जनगणना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

बैठक में पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और निर्णय लिया गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता नेता विपक्ष राहुल गांधी के विचारों को जनता तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा वाराणसी की तीनों विधानसभा क्षेत्रों—उत्तर, दक्षिण, और कैंट में—सामाजिक न्याय, संविधान की रक्षा, आरक्षण, जातीय जनगणना, और आर्थिक आधार पर गरीब सवर्ण वर्ग की जनगणना के लिए जन जागरण पदयात्रा आयोजित की जाएगी। यह यात्रा विधानसभा क्षेत्रों में समाप्त होने के बाद मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में वार्ड वार घर-घर जाकर जन जागरूकता अभियान के तहत पर्चे वितरित करेगी। पदयात्रा के समापन के बाद रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को सौंपी जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि महिला सुरक्षा, बेरोज़गारी, महंगाई और शहर की बुनियादी समस्याओं को भी जोर-शोर से उठाया जाएगा, और भाजपा की कथित काली करतूतों को उजागर किया जाएगा।

varanasi congress

राघवेंद्र चौबे ने कहा कि आज भारत जोड़ो यात्रा की दूसरी वर्षगांठ है, और हम कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के संदेशों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी क्रम में सामाजिक न्याय, संविधान रक्षा संकल्प, आरक्षण, जातीय जनगणना, और आर्थिक आधार पर गरीब सवर्ण समाज की जनगणना पर महानगर कांग्रेस कमेटी कार्य करेगी। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा आयोजित की जाएगी। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वंचितों को मिलने वाले आरक्षण के 50% सीमा को तोड़ने का संकल्प लिया था, जिसे सड़क से लेकर संसद तक उठाया गया है। उनके नेतृत्व में सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में कांग्रेस पूरी तरह से संकल्पित है।

varanasi congress

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने देश में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है। यह यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक देश में नफरत, भेदभाव, भय और भ्रष्टाचार का खात्मा नहीं हो जाता। सत्ता का अहंकार, जो पहले सर चढ़कर बोल रहा था, अब जनता ने उसे बैसाखियों पर ला दिया है। यह यात्रा लोकतंत्र और मोहब्बत का राज स्थापित करने का संकल्प है, और इसे पूरा किया जाएगा। 

बैठक में राघवेंद्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, डॉ. राजेश गुप्ता, वकील अंसारी, अरुण सोनी, अफरोज़ अंसारी, सतनाम सिंह, असलम खां, आशीष केशरी, मज़हबी बेगम, पीयूष श्रीवास्तव, मो. उज्जैर, सदानंद तिवारी, आशीष केशरी, मुनाजिर हुसैन मंजू, प्रमोद वर्मा, संजीव कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार सोनकर, दीपक सोनकर, गुरु प्रसाद यादव, विवेक यादव, बदरे आलम, अनिल पटेल, इम्तेयाज अहमद, इब्रान, वक़ार अहमद सिद्दीकी, मो. आरिफ, मंजूर आलम, अरविंद कुमार, दीपक यादव, सुफियान अहमद, बेलाल अहमद, मनोज यादव, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद आजम, राजेश्वर प्रसाद समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story