रामनवमी पर गंगा की लहरों पर 16 बजड़ों पर सजेगी प्रभु श्रीराम की मनमोहक झांकी, भव्य शोभायात्रा की साक्षी बनेगी काशी
वाराणसी। रामनवमी के अवसर पर गंगा की लहरों पर 16 बजड़ों पर प्रभु श्रीराम की मनमोहक झांकी सजेगी। काशीवासी इस भव्य शोभायात्रा के साक्षी बनेंगे। श्रीराम कथा मंदाकिनी शोभायात्रा के दौरान केवट बंधुओं का स्वागत किया जाएगा।
सचिव ज्ञानेश्वर जायसवाल के अनुसार रामकथा मंदाकिनी शोभायात्रा 17 अप्रैल को तुलसी घाट से शुरू होकर प्रह्लाद घाट तक जाएगी। समिति की ओर से केवट बंधुओं का स्वागत किया जाएगा। साथ ही गंगा निर्मलीकरण, अविरलता और घाटों की स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।
प्रह्लाद घाट पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस दौरान तीन श्रेष्ठ झाकियों को सम्मानित किया जाएगा। शोभायात्रा के दौरान 16 बजड़ों पर भगवान राम के जीवन से जुड़ी झाकियां सजेंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।