मकर संक्रांति पर अस्सी घाट पर श्रद्धालुओं की चाय से स्वागत, नगर निगम की पहल 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गंगा स्नान के लिए काशी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और राहत को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की ओर से सराहनीय पहल की गई है। महापौर और नगर आयुक्त के निर्देश पर 15 जनवरी की रात्रि से अस्सी घाट पर स्नानार्थियों के लिए निशुल्क चाय वितरण की व्यवस्था की गई है। यह सेवा ठंड के मौसम में गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को राहत देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है।

मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि चाय वितरण का कार्य रात्रि 12 बजे से प्रारंभ होगा और निर्बाध रूप से जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर देर रात से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए घाटों पर पहुंचने लगते हैं। ऐसे में ठंड से बचाव और श्रद्धालुओं को गर्माहट देने के लिए यह व्यवस्था की गई है।

123

नगर निगम की ओर से अस्सी घाट पर विशेष स्टॉल लगाए गए हैं, जहां स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए गर्म चाय वितरित की जाएगी। चाय की गुणवत्ता और साफ-सफाई पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।

अधिकारियों के अनुसार मकर संक्रांति के अवसर पर अस्सी घाट सहित अन्य प्रमुख गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना रहती है। इसे देखते हुए नगर निगम द्वारा साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share this story