महाशिवरात्रि पर घर बैठे पाएं सोमनाथ, काशी विश्वनाथ और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का प्रसाद, डाक विभाग की अध्यात्मिक पहल
श्री सोमनाथ ट्रस्ट और भारतीय डाक विभाग के बीच हुए समझौते के तहत, श्रद्धालु मात्र ₹270 का ई-मनीऑर्डर मैनेजर, श्री सोमनाथ ट्रस्ट, प्रभास पाटन, जिला- जूनागढ़, गुजरात-362268 के पते पर भेजकर स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। प्रसाद में 200 ग्राम बेसन लड्डू, 100 ग्राम तिल की चिक्की और 100 ग्राम मावा की चिक्की शामिल होगी। ई-मनीऑर्डर पर "प्रसाद के लिए बुकिंग" अंकित करना अनिवार्य होगा।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के प्रसाद के लिए श्रद्धालु ₹251 का ई-मनीऑर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेज सकते हैं। प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा स्पीड पोस्ट से प्रसाद भेज दिया जाएगा। इस प्रसाद में शिवलिंग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष माला, बेलपत्र, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भगवान शिव की छवि वाला सिक्का, मेवा और मिश्री का पैकेट शामिल होगा।
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का प्रसाद प्राप्त करने के लिए भक्त ₹251 का ई-मनीऑर्डर मैनेजर, स्पीड पोस्ट सेंटर, उज्जैन के पते पर भेज सकते हैं। इसके बदले में स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेजा जाएगा, जिसमें 200 ग्राम लड्डू, भभूति और भगवान महाकालेश्वर जी का चित्र शामिल रहेगा।

डाक विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालुओं को उनके मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट की स्थिति की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। इसके लिए भक्तों को ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज करना होगा।
शिवभक्तों के लिए विशेष सुविधा
यह सेवा उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी है, जो किसी कारणवश स्वयं मंदिरों में जाकर दर्शन और प्रसाद प्राप्त नहीं कर सकते। डाक विभाग की इस पहल से महाशिवरात्रि पर भक्तों की आस्था को एक नई ऊंचाई मिलेगी और वे घर बैठे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।

