आदि योगी की नगरी काशी से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व को निरोग रखने का संदेश देगी योगी सरकार

 आदि योगी की नगरी काशी से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व को निरोग रखने का संदेश देगी योगी सरकार
WhatsApp Channel Join Now
- काशी में नमो घाट के नमस्ते स्कल्पचर से सूर्य नमस्कार करते हुए योग सप्ताह कार्यक्रम का होगा आगाज

- घाटों, गलियों और गांवों से होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम में 21 जून को होगा मुख्य कार्यक्रम, 1500 से अधिक से लोग करेंगे सहभाग

- युवा मंगल दल से एक पुरुष व एक महिला योग में प्रशिक्षित होकर प्रत्येक ग्राम में नियमित योग कार्यक्रम करेंगे आयोजन 

"एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग" थीम पर इस बार होगा इंटरनेशनल योगा डे

वाराणसी, 05 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगी सरकार आदि योगी की नगरी काशी से विश्व को निरोग रखने का संदेश देगी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को श्री काशी विश्वनाथ धाम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा।  योगी सरकार 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह भी मनाएगी, इसकी औपचारिक शुरुआत 15 जून को नमो घाट पर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा। काशी के अन्य घाटों पर भी योग कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। पर्यटन स्थलों, संस्थानों, स्कूलों आदि जगहों पर भी योग दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी चल रही है। इंटरनेशनल योगा डे की इस बार की थीम है "एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग"। इसके लिए लोगों को जागरूक करने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार सप्ताह भर योगाभ्यास कराएगी। 

काशी में नमो घाट के नमस्ते स्कल्पचर से सूर्य नमस्कार करते हुए योग सप्ताह कार्यक्रम का शुरुआत की जाएगी, जो घाटों, गलियों व गांवों से होते हुए 21 जून को श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेगी जहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग सहभाग करेंगे। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी  डॉ. सरोज शंकर राम  ने बताया कि 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कॉमन योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काशी के अर्धचंद्राकार घाटों, सारनाथ, विश्वविद्यालय, स्कूल, सामाजिक संस्था, सरकारी विभाग, चयनित  पार्को, आयुष चिकित्सालयों समेत कई संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी और अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा मंगल दल से एक पुरुष और एक महिला को योग प्रोटोकॉल में प्रशिक्षित कर जिले के प्रत्येक ग्राम में नियमित योग कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा। 

15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह का कार्यक्रम 

15 जून - नमो घाट पर उद्घाटन समारोह, साथ ही जनपद वाराणसी के समस्त घाटों पर योग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा।
16 जून - पिण्डरा एवं बडागाँव में ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
17 जून  - चिरईगांव एवं चोलापुर में ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
18  जून - आराजीलाइन एवं काशी विद्यापीठ में ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
19 जून - सेवापुरी में ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 
20  जून  - हरहुआ मे ब्लॉक स्तरीय योग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
21 जून - मुख्य कार्यक्रम श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में आयोजित होगा।

Share this story