गणेश चतुर्थी पर बड़ा गणेश मंदिर में लगी भक्तों की कतार, विघ्नहर्ता भगवान गणेश के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, गूंजी जय-जयकार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गणेश चतुर्थी के दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश के दर्शन को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में भोर से ही भक्तों की कतार लगी रही। व्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश का दर्शन कर पुत्रों की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान जयकारे गूंजते रहे। 

123

गणेश चतुर्थी के दिन माताएं पुत्रों की दीर्घायु के लिए व्रत रखकर भगवान गणेश की उपासना करती हैं। मंगलवार को भगवान गणेश के दर्शन के लिए काशी के प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। काशी के प्रसिद्ध लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार लग गई। दर्शन-पूजन का क्रम देर रात तक चलेगा। गणेश चतुर्थी के लिए मंदिर में पहले से ही तैयारी की गई थी। 

123

बड़ा गणेश मंदिर के पुजारी बबलू तिवारी ने माघ की चतुर्थी तिथि को पुत्रों की दीर्घायु और सौभाग्य के लिए महिलाएं व्रत रखकर भगवान गणेश की उपासना करती हैं। उन्होंने बताया कि भगवान गणेश को मोदक अत्यंत प्रिय है। उन्हें गुड़ और तिल के लड्डू, मोदक, फल और नैवेद्य का भोग अर्पित किया जाता है। रात में 8.36 मिनट पर चंद्रोदय होगा। महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करेंगी।

123

123

Share this story