सीएम योगी के 53वें जन्मदिवस पर वाराणसी में वृहद रक्तदान शिविर, 250 यूनिट रक्त एकत्र

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिवस के अवसर पर वाराणसी में त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन और हिन्दू युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल के एमसीएच विंग, कबीरचौरा में गुरुवार शाम को आयोजित रक्तदान शिविर में 250 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी और मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने सीएम योगी के सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के प्रति योगदान की प्रशंसा की। महंत ने कहा, “योगी जी का जीवन समाज सेवा और धर्म की रक्षा का प्रतीक है। उनके जन्मदिवस पर रक्तदान जैसे पुनीत कार्य का आयोजन समाज के लिए प्रेरणा है।” कमिश्नर एस. राजलिंगम ने युवाओं से इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। कहा कि रक्तदान से समाज में मानवता की भावना मजबूत होती है।
शिविर की अध्यक्षता वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने की। विशिष्ट अतिथियों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) वाराणसी डॉ. संदीप चौधरी, शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ. मृदुला मलिक, और महिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षिका डॉ. नीना वर्मा शामिल रहीं। सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं के उत्साह की सराहना की और उनके इस सामाजिक योगदान को समाज के लिए अनुकरणीय बताया।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा, “रक्तदान महादान है। इस तरह के आयोजनों से न केवल जरूरतमंदों को मदद मिलती है, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। भविष्य में भी ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि हर जरूरतमंद तक समय पर रक्त पहुंच सके।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे रक्तदान को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।
शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने बताया कि यह शिविर गोरक्षपीठाधीश्वर के सेवा भाव को समर्पित था, जिनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास और सामाजिक कल्याण के अनेक कार्य हो रहे हैं।
कार्यक्रम में रजनीश कन्नौजिया, अजय सिंह, शनि गुप्ता, ओमप्रकाश जायसवाल, उमेश सिंह, आशुतोष सिंह आशु, सुनील सिंह, श्रवण मिश्रा, संजीव सिंह, दिनेश अग्रहरी, विनय चौरसिया, अश्वनी गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव गोलू सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्य मौजूद रहे।