सावन के चौथे सोमवार को ललिता द्वार समेत तीन द्वारों से भक्तों को बाबा धाम में नहीं मिलेगा प्रवेश, विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने भक्तों से की मार्मिक अपील 

Shri kashi vishwanath temple
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सावन के चौथे सोमवार पर भक्तों को सुरक्षा के दृष्टिगत ललिता घाट, सिल्को खोया गली एवं सरस्वती द्वार से काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। गोदौलिया क्रासिंग गेट नं० 4 एवं नंदू फेरिया गेट 4B पर पहले जैसी ही व्यवस्था होगी। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यह फैसला लिया है। 

श्री काशी विश्वनाथ धाम में तीन द्वार से प्रवेश बंद हो जाने से शेष दो द्वारों पर लोड बढ़ने की संभावना है। ऐसे में भक्तों की लाइन भी लंबी होगी। मंदिर प्रशासन ने गोदौलिया-मैदागिन के ओर से आने वाले आम जनता से अपील किया है कि दर्शन के लिए लाइन जहां से दिखे, वहीं से लग जाएं। इसके साथ ही भीड़ ज्यादा होने पर स्वास्थ्य भी ख़राब होने की आशंका है। ऐसे में स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए दर्शन पूजन करें। 

इसके साथ ही चौथे सोमवार को किसी भी तरह के प्रोटोकॉल नहीं दिया जायेगा। इस दिन सभी पास वगरह निरस्त होंगे। सोमवार को श्री कशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए सभी को लाइन में लगकर ही दर्शन पूजन करना अनिवार्य है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story