साल के पहले दिन स्वर्वेद मंदिर में उमड़े आस्थावान, पीएम मोदी ने दिसंबर में किया था उद्घाटन 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। साल के पहले दिन काशी के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है। चौबेपुर के उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर में भी आस्थावानों की भीड़ उमड़ी। हजारों की संख्या में लोग मंदिर पहुंचे। इस दौरान भव्य मंदिर को देखा। वहीं योग साधना व वेदों के महात्म्य से परिचित हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 दिसंबर को मंदिर का उद्घाटन किया था। 

नले

वाराणसी शहर के सात किलोमीटर दूर उमरहा में निर्मित सात मंजिला स्वर्वेद मंदिर अपनी भव्यता की वजह से अपनी पहचान बना रहा है। 19 वर्षों में बनकर तैयार इस मंदिर की दीवारों पर 4000 दोहे अंकित हैं। वहीं 20 हजार साधकों के बैठकर योग साधना करने के लिए स्थान है। लोगों में इस भव्य मंदिर को देखने की ललक है। ऐसे में नए साल के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्वर्वेद मंदिर पहुंचे। 
 नले

 

इस दौरान श्रद्धालु भारत की योग परंपरा से परिचित हुए। वहीं मंदिर के वास्तु की कलात्मकता को निहारते रहे। श्रद्धालों की अत्यधिक भीड़ की वजह से मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। इससे परेशानी का सामना करना पड़ा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story