नए साल के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ भक्तों ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में लगाई हाजिरी, दोपहर तक इतना पहुंचा आंकड़ा
वाराणसी। नए साल के प्रथम दिन विश्वनाथ धाम में दोपहर दो बजे तक लगभग 4 लाख 60 हजार भक्तों ने दर्शन किया है। इस दौरान भोर से ही काशी विश्वनाथ धाम के बाहर भक्तों की लाइन लगी रही।
बताया जा रहा है कि रात तक यह संख्या 6 लाख के पार जाने की उम्मीद है। फ़िलहाल भक्तों को चारों गेट से भीतर आने दिया जा रहा है। दूर दराज से आए भक्त बाबा दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं।
काशी में बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। ऐसे में साल के पहले दिन विश्वनाथ धाम में इतनी भारी संख्या में भक्तों का आना अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
देखें तस्वीरें -
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।