अग्निवीर भर्ती के पहले दिन 1091 में से 847 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़, 141 को मिली सफलता, आज चंदौली से भी आएंगे कैंडिडेट

agniver
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में रविवार को अग्निवीर सेना भर्ती रैली के पहले दिन टेक्निकल और ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए 847 अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ लगाई। इनमें से 141 अभ्यर्थियों ने निर्धारित 5 मिनट 45 सेकंड में दूरी तय की और सफलता हासिल की। जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं, उन्हें अब अगले चरण की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अग्निवीर टेक्निकल और ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए वाराणसी सहित 12 जिलों के 1091 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की लंबाई और वजन के साथ ही उनके सीने की माप लेकर उनके कागजात चेक किए गए। सोमवार को 12 जिलों के अभ्यर्थियों को आठवीं/दसवीं पास ट्रेड्समैन के अलावा चंदौली जिले की सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों को अग्निवीर जनरल ड्यूटी भर्ती रैली के लिए बुलाया गया है।

इन डाक्यूमेंट्स का होना ज़रूरी

सेना भर्ती कार्यालय के मुताबिक, एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज का 20 फोटो, आठवीं की मार्कशीट और टीसी की ओरिजिनल कॉपी, 12वीं की मार्कशीट की ओरिजिनल कॉपी, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित होने का प्रमाण पत्र, एनसीसी सर्टिफिकेट की ओरिजिनल कॉपी, पैन कार्ड, आधार कार्ड (मोबाइल नंबर अपडेट), रिलेशनशिप सर्टिफिकेट लेकर आना है। वास्तविक दस्तावेज ही मान्य होंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story