महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर दुल्हन की तरह सज गया श्री काशी विश्वनाथ धाम, आभा देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, शिवमय हुआ काशीपुराधिपति का धाम

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महापर्व महाशिवरात्रि के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम को भव्य रूप से सजाया गया है। पूर्व संध्या पर रंग-बिरंगी विद्युत झालरों की रोशनी और विभिन्न सुगंधित पुष्पों की महक से पूरा धाम अलौकिक आभा बिखेर रहा है। मंदिर परिसर से लेकर हर मंडप और विग्रहों के मंदिरों तक फूलों की आकर्षक सजावट की गई है।

kashi vishwanath dham

गेट नंबर-4 से लेकर गंगा द्वार तक की गई अद्भुत सजावट श्रद्धालुओं का मन मोह रही है। पूरे धाम को प्रकाश व्यवस्था से जगमग किया गया है, जिससे यहां आने वाले भक्त शिवमय वातावरण का अनुभव कर रहे हैं।

kashi vishwanath dham

kashi vishwanath dham

मंदिर के सीईओ ने लिया तैयारियों का जायजा

मंगलवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ ने महाशिवरात्रि के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यास कार्मिकों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही, उन्होंने कतारबद्ध श्रद्धालुओं से संवाद कर इंतजामों का फीडबैक भी लिया।

Varanasi

बुजुर्गों और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था

मंदिर के सीईओ ने महादेव के दर्शन के लिए आए बुजुर्ग श्रद्धालुओं की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा। पैर में तकलीफ से जूझ रहे बुजुर्ग भक्तों के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई गई। वहीं, छोटे बच्चों को महादेव के आशीर्वाद स्वरूप चॉकलेट और टॉफी भी वितरित की गईं।

Varanasi

Varanasi

महाशिवरात्रि पर 3 दिन सभी प्रोटोकॉल पर रोक

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 25 फरवरी से 27 फरवरी तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सभी तरह के प्रोटोकॉल पर रोक लगा दी गई है। धाम में बैरिकेडिंग, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, छाया समेत तमाम जरूरी इंतजाम किए गए हैं, ताकि भक्त कतारबद्ध होकर आराम से दर्शन कर सकें।

Varanasi

Varanasi

Varanasi
 

Share this story