बरेका के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, बीएचयू के छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से मोहा मन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बरेका के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि सुनील कुमार,अध्यक्ष,संस्थान एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन व विपणन) व अन्य अतिथियों ने दीप प्र्ज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बीएचयू के छात्रों ने गीत-संगीत की प्रस्तुति से मन मोह लिया। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी विवेक चैतन्य, संयोजक,भारत माता मिशन रहे। इस अवसर मुख्य अतिथि ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 23 अप्रैल, 1956 के करकमलों से बरेका की स्थापना हुई थी। वर्तमान में बनारस रेल इंजन कारखाना के नाम से सुविख्यात यह संगठन आज 68 वर्ष पूरा कर रहा है। इतने वर्षों में सस्थान ने एक से बढ़कर एक उपलब्धियां अर्जित कीं। सांस्कृतिक  कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की स्तुति से किया गया।  तत्पश्चात भरतनाट्यम (काशी हिन्दू विश्वविधालय के छात्र), मुखड़ा देख ले सानी (सांगीतिक अभिनय डॉ नीरज खन्ना), गंगा तू बहती है क्यों (दिव्यांग बच्चों द्वारा देवा सेंटर डॉतुलसी), जिस देश मे गंगा बहती है (सांगीतिक अभिनय डॉ नीरज खन्ना), नाटक -गेट वेल सून(रंग मंच,बीएचयू), किसी की मुस्कुराहटो पर(सांगीतिक अभिनय डॉ नीरज खन्ना), म्यूजिक फ्यूजन(निरोग ग्राम), प्रेम की गंगा बहाते चलो(सांगीतिक अभिनय डॉ नीरज खन्ना), तथा राजस्थानी लोक नृत्य (काशी हिन्दू विश्वविधालय के छात्र) की प्रस्तुति की गई।

 

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत रमेश चंद्र,सांस्कृतिक,शैक्षणिक व खेलकूद सचिव,संस्थान तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश कुमार,उप संयुक्त सचिव ,संस्थान ने किया। कार्यक्रम का संचालन अमलेश श्रीवास्तव तथा पांडुरंग पुराणिक ने किया। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा का संयोजन आलोक कुमार सिंह सचिव संस्थान तथा डॉक्टर नीरज खन्ना ने किया। इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष, संस्थान एवं वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी (मुख्यालय), बरेका के वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी यूनियनों के पदाधिकारीगण, एससी एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, नार्दन रेलवे कोऑपरेटिव बैंक तथा कर्मशाला कैंटीन के निर्वाचित सदस्य, बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव तथा सदस्यगण, संस्थान बरेका की पदाधिकारी अरविंद तिवारी, अखिलेश राय, आनंद कुमार राय, रमेश चंद्र जैसल, अखिलेश कुमार, रविंद्र प्रसाद यादव, आलोक कुमार सिंह मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story