महादेव के धाम के श्री हरि की आराधना, अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु के बद्रीनारायण स्वरूप का भव्य श्रृंगार 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थित श्रीहरि विष्णु के बद्रीनारायण स्वरूप का भव्य एवं दिव्य श्रृंगार किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने एक और सनातन परंपरा का अनुकरण करते हुए श्रावण मास तक चलने वाले विशेष ‘कुंवरा’ (Shower) की स्थापना की। इस दौरान विधिविधान से श्री हरि का पूजन-अर्चन किया गया। साथ ही लोक कल्याण की कामना की गई। 
 vns
श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व होता है, और इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर न्यास द्वारा शिवलिंग पर निरंतर जलाभिषेक हेतु परंपरागत कुंवरा लगाया गया है। यह कुंवरा साधना, शीतलता एवं शुद्धता का प्रतीक माना जाता है, जो श्रद्धालुओं के लिए एक गहन आध्यात्मिक अनुभव का माध्यम बनता है। निरंतर जलधारा भगवान विश्वनाथ के विग्रह पर प्रवाहित होती रहती है, जो समस्त भक्तों के लिए ध्यान, भक्ति और समर्पण का वातावरण रचती है।

vns

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने इस आयोजन के माध्यम से सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की अपनी सतत प्रतिबद्धता को एक बार फिर प्रमाणित किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा, भक्ति और आध्यात्मिक अनुभूति को केंद्र में रखते हुए यह पहल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा और विश्वास से पूर्ण रूप में संपन्न की गई।

vns

Share this story