बाबरी विध्वंस की बरसी पर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में पैरामिलिट्री ने किया रूट मार्च, ड्रोन से निगरानी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबरी विध्वंस की बरसी पर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट रही। दालमंडी में विरोध स्वरूप दुकानें बंद रहीं। वहीं संवेदनशील माने जाने वाले मदनपुरा, सोनारपुरा, दशाश्वमेध, नईसड़क, चौक समेत अन्य इलाकों में पुलिस के साथ पैरामिलिट्री ने रूट मार्च निकाला। इस दौरान ड्रोन के जरिये भी नजर रखी गई। इस दौरान विरोध स्वरूप दालमंडी में दुकानें बंद रहीं। 

123

एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में दालमंडी, लल्लापुरा, मदनपुरा और विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र सहित आसपास के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा गश्त की गई। रूट मार्च के दौरान पुलिस जवान पूरी तरह मुस्तैदी के साथ तैनात दिखाई दिए। एसीपी ने बताया कि ड्रोन सर्विलांस के जरिए हर हिस्से पर नजर रखी गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है और किसी भी अनावश्यक अफवाह या भड़काऊ पोस्ट पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

123

वरुणा जोन एडीसीपी नीतू कादयान ने बताया कि पूरे जोन में फुट पेट्रोलिंग की गई। संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत धार्मिक स्थलों, पर्यटक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता और फुट पेट्रोलिंग टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि शांति और व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी विघटनकारी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

Share this story