काशी में सोरहिया मेला का 12वां दिन, प्रतिदिन एक हजार श्रद्धालु मां के चरणों में नवा रहे शीश, दूर-दराज से आते हैं भक्त

SORAHIYA MELA
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में चल रहे प्रसिद्ध सोरहिया मेले का आज 12वां दिन है, और पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल छाया हुआ है। लक्ष्मीकुंड स्थित मंदिर में श्रद्धालु और पर्यटक बड़ी संख्या में मेले में उमड़ रहे हैं। आस्थावान अत्यंत भक्तिभाव से मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु की आराधना कर रहे हैं। यहां प्रतिदिन एक हजार श्रद्धालु मां के चरणों में नवा रहे शीश नवा रहे हैं। 

SORAHIYA MELA

सोरहिया मेला काशी की परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, जहां हर साल लोग अपनी आस्था और आनंद को साझा करने के लिए एकत्र होते हैं। मेले में स्थानीय हस्तकला, स्वादिष्ट व्यंजन, और पारंपरिक संगीत की धुनें लोगों को आकर्षित कर रही हैं। 

SORAHIYA MELA

लक्ष्मीकुंड स्थित मंदिर में 16 दिनों तक मां लक्ष्मी की आराधना होती है। इसे सोरहिया मेला के नाम से जाना जाता है। यह मेला काशी के लक्खा मेले में शुमार है। इस मेले में दर्शन पूजन के लिए भक्त दूर-दराज से आते हैं। 

SORAHIYA MELA

लक्ष्मीकुण्ड मंदिर के महंत अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि यह सोरहिया मेला विश्व भर में विख्यात है। भक्त अपने घर में इसी मेले में से खरीदकर नई मूर्ति अपने घर मसे स्थापित करते हैं और पुरानी मूर्ति को लक्ष्मीकुण्ड स्थित पोखरे में विसर्जित करते हैं। यहां अष्टमी के दिन जिउतिया का पूजन होता है। इस दिन महिलाएं 16 प्रकार का भोजन बनाकर मां को भोग लगाती हैं और उन्हें प्रसंन्न करती हैं। कार्यक्रम के समापन में यहां भव्य आयोजन होता है। तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होती है और मां का प्रसाद वितरण होता है। 

SORAHIYA MELA
SORAHIYA MELA

SORAHIYA MELA

SORAHIYA MELA

SORAHIYA MELA

SORAHIYA MELA

SORAHIYA MELA

SORAHIYA MELA

SORAHIYA MELA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story