मकर संक्रांति पर विश्वनाथ धाम में दिव्य श्रृंगार, बाबा को लगा चूड़ा–मटर का भोग, हुई भव्य आरती

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्ति और श्रद्धा का अनुपम दृश्य देखने को मिला। इस शुभ अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ का विशेष और अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। बाबा को चूड़ा-मटर का भोग अर्पित किया गया। वहीं परंपरा के अनुरूप मंदिर में श्रृंगार भोग आरती की गई। इसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा के दिव्य दर्शन किए।

मकर संक्रांति के पर्व को ध्यान में रखते हुए बाबा विश्वनाथ को चूड़ा-मटर का विशेष भोग अर्पित किया गया। यह भोग काशी की प्राचीन परंपरा और धार्मिक आस्था का प्रतीक माना जाता है। भोग अर्पण के पश्चात विधि-विधान से श्रृंगार भोग आरती संपन्न हुई, जिसमें शंख, घंटा और मंत्रोच्चार की गूंज से पूरा धाम भक्तिमय वातावरण में डूब गया।

श्रृंगार के दौरान बाबा विश्वनाथ को आकर्षक वस्त्रों और पुष्पों से सुसज्जित किया गया। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर दर्शन किए और मकर संक्रांति के इस पावन दिन पर बाबा से सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।

Share this story