मकर संक्रांति पर काशी में श्रद्धालुओं की भीड़, पांच थाना क्षेत्रों में रोके जाएंगे वाहन, 6 रूटों पर चलेंगे ई-रिक्शा
वाराणसी। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर गंगा स्नान और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में व्यापक यातायात डायवर्जन लागू किया है। इस दौरान पांच थाना क्षेत्रों में 12-12 घंटे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी और होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। साथ ही शहर में छह प्रमुख रूटों पर ऑटो और ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा।

पुलिस प्रशासन के अनुसार मकर संक्रांति पर लगभग चार लाख श्रद्धालुओं के वाराणसी आने का अनुमान है। 14 से 16 जनवरी तक गंगा घाटों पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। 18 जनवरी को करीब दो लाख, 23 जनवरी को वसंत पंचमी पर पांच लाख तथा 2 और 3 फरवरी को छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है। 16 और 17 फरवरी को पड़ने वाली महाशिवरात्रि पर भी पांच लाख तक श्रद्धालु काशी पहुंच सकते हैं।
भीड़ और यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए गोदौलिया क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। शहर के अंदर केवल ऑटो और ई-रिक्शा को निर्धारित रूटों पर ही चलने की अनुमति होगी। बाहरी वाहनों को शहर में प्रवेश से पहले ही निर्धारित पार्किंग स्थलों और होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा।
यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रमुख रूटों का निर्धारण किया है। लहरतारा, चौकाघाट, लक्सा, मंडुवाडीह, कैंट, महमूरगंज सहित कई क्षेत्रों से आने-जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
प्रमुख प्रतिबंधों के तहत गोदौलिया, दशाश्वमेध, मैदागिन, लक्सा और आसपास के क्षेत्रों में निजी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें तथा पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

