जन्माष्टमी पर रेशमी व चमकीली पोशाकों से सजे-संवरेंगे कान्हा, बंसी, मुकुट के साथ फैंसी आइटम की खूब डिमांड
वाराणसी। जन्माष्टमी पर घर-घर कान्हा जन्मेंगे। इस बार कान्हा के लिए बाजार में तरह-तरह की पोशाकें आई हैं। रेशमी और चमकीली पोशाकों से कृष्ण कन्हैया की साज-सज्जा होगी। वहीं मुकुट और बांसुरी के साथ ही फैंसी आइटम की भी खूब डिमांड है। दुकानदारों की मानें तो बाजार पर महंगाई की मार साफ दिख रही है। इससे ग्राहकों की आमद कम है।
इस बार गृहस्थों की जन्माष्टमी 26 अगस्त और मठ मंदिरों में 27 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। लोग जन्माष्टमी के पर्व को धूमधाम से मनाने में जुट गए हैं। घर-घर विराजमान लड्डू-गोपाल को जन्माष्टमी पर सजाने-संवारने के लिए वस्त्र, मुकुट, बांसुरी, झूला आदि की खरीदारी की जा रही है। इसको देखते हुए बाजार भी सज गया है। दुकानों पर लड्डू-गोपाल के लिए तरह-तरह के कपड़े, मुकुट और बांसुरी के साथ ही जन्माष्टमी की सजावट के लिए तमाम आइटम उपलब्ध हैं। इनके खरीदार भी पहुंच रहे हैं। दुकानदार बता रहे कि महंगाई के चलते बाजार में उतनी चहल-पहल नहीं दिख रही है। कम खरीदार आ रहे हैं।
दुकानदार अक्षय खत्री ने बताया कि जन्माष्टमी के लिए दुकान में तरह-तरह के आइटम हैं। फैंसी आइटम की बहुत अधिक डिमांड है। लड्डू गोपाल के लिए 20 रुपये लेकर 2 हजार तक के कपड़े मौजूद हैं। इसके अलावा कान्हा की बंशी, मुकुट आदि की भी खूब मांग है। बताया कि महंगाई की वजह से बाजार में ग्राहकों की आमद कम है। पहले लगातार ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।