जन्माष्टमी पर रेशमी व चमकीली पोशाकों से सजे-संवरेंगे कान्हा, बंसी, मुकुट के साथ फैंसी आइटम की खूब डिमांड 

Janmashtami
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जन्माष्टमी पर घर-घर कान्हा जन्मेंगे। इस बार कान्हा के लिए बाजार में तरह-तरह की पोशाकें आई हैं। रेशमी और चमकीली पोशाकों से कृष्ण कन्हैया की साज-सज्जा होगी। वहीं मुकुट और बांसुरी के साथ ही फैंसी आइटम की भी खूब डिमांड है। दुकानदारों की मानें तो बाजार पर महंगाई की मार साफ दिख रही है। इससे ग्राहकों की आमद कम है। 

Janmashtami

इस बार गृहस्थों की जन्माष्टमी 26 अगस्त और मठ मंदिरों में 27 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। लोग जन्माष्टमी के पर्व को धूमधाम से मनाने में जुट गए हैं। घर-घर विराजमान लड्डू-गोपाल को जन्माष्टमी पर सजाने-संवारने के लिए वस्त्र, मुकुट, बांसुरी, झूला आदि की खरीदारी की जा रही है। इसको देखते हुए बाजार भी सज गया है। दुकानों पर लड्डू-गोपाल के लिए तरह-तरह के कपड़े, मुकुट और बांसुरी के साथ ही जन्माष्टमी की सजावट के लिए तमाम आइटम उपलब्ध हैं। इनके खरीदार भी पहुंच रहे हैं। दुकानदार बता रहे कि महंगाई के चलते बाजार में उतनी चहल-पहल नहीं दिख रही है। कम खरीदार आ रहे हैं। 

Janmashtami

दुकानदार अक्षय खत्री ने बताया कि जन्माष्टमी के लिए दुकान में तरह-तरह के आइटम हैं। फैंसी आइटम की बहुत अधिक डिमांड है। लड्डू गोपाल के लिए 20 रुपये लेकर 2 हजार तक के कपड़े मौजूद हैं। इसके अलावा कान्हा की बंशी, मुकुट आदि की भी खूब मांग है। बताया कि महंगाई की वजह से बाजार में ग्राहकों की आमद कम है। पहले लगातार ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी।

Janmashtami

Janmashtami

Janmashtami

Janmashtami

Janmashtami

Janmashtami

Janmashtami

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story