वाराणसी में ओमप्रकाश राजभर का बड़ा दावा, दिल्ली में रुझान NDA के पक्ष में जा रहा, कहा- सुभासपा यूपी के साथ बिहार चुनाव की तैयारी में जुटी

rajbhar
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। यूपी के कैबिनेट मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान चुनावी माहौल पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि जनता ही असली मालिक है और 8 तारीख को जब मतगणना होगी, तब सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।

दिल्ली चुनाव को लेकर राजभर ने कहा कि वहां की स्थिति साफ होती जा रही है। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है, जबकि कांग्रेस पूरी तरह से लड़ाई से बाहर हो चुकी है। राजभर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर है, जिसकी वजह से उनकी हताशा साफ दिख रही है। उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल कभी निराशा में बोल रहे हैं, तो कभी आशा जता रहे हैं, लेकिन माहौल एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में जाता दिख रहा है।

राजभर ने आगे कहा कि उनकी पार्टी न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि बिहार चुनाव की भी तैयारी में जुटी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे एनडीए गठबंधन में रहते हुए पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। उनके मुताबिक, आगामी चुनावों में एनडीए को मजबूत समर्थन मिलेगा और वे गठबंधन के सहयोग से दमदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
 

Share this story