लालपुर में पुराने पीपल की डाल टूटी, दो टेम्पों चपेट में आए, जनहानि नही
Updated: May 18, 2023, 23:54 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज स्थित दुर्गा मंदिर के सामने गुरूवार की रात पुराना पीपल का डाल टूटकर गिर गया।
डाल की चपेट में आने से उसके नीचे खड़े दो टेम्पो चपेट में आकर दब गये। इस दुर्घटना में आर्थिक क्षति तो हुई लेकिन कोई जनहानि नही हुई। डाल की चपेट में आये दो टैम्पू के कल-पुर्जे विखर गये। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

