शराब पीने जा रहे बुजुर्ग की नहर में गिरने से हुई मौत
May 17, 2023, 09:13 IST

वाराणसी। जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के तमाचाबाद गांव में नगर में गिरने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मंगलवार को बुजुर्ग की पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। ग्रामीणों के अनुसार मृतक जैनुल अली की गांव के नहर के माइनर में गिरने से मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार शराब पीने का आदी था और घर से शराब पीने के लिए ही निकला था। मृतक मृतक गांव-गांव में घूम कर टूटे बॉक्स का मरम्मत कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वही घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए मृतक के शव को दफन कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।