महाशिवरात्रि को लेकर अफसर अलर्ट, जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर पहुंचे मार्कंडेय महादेव धाम, निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महाशिवरात्रि के नजदीक आते ही प्रशासनिक मशीनरी अलर्ट हो गई है। काशी के छोटे से लेकर बड़े देवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ने वाला है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम व एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चनप्पा ने अन्य अफसरों संग कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव धाम का निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए। सभी अधिकारियों ने मंदिर के आसपास के क्षेत्र,महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेला क्षेत्र और घाट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा और मंदिर के मुख्य पुजारी से बातचीत कर आवश्यक जानकारी ली।

vns

जिलाधिकारी ने मार्कंडेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्रों की मल्टीपल साफ सफाई के लिए डीपीआरओ को सफाई कार्मिकों और सुपरवाइजर्स की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। मंदिर परिसर और गेट के बाहर महिला पुलिस कर्मियों और मंदिर प्रबंधन समिति को अपने वालंटियर की तैनाती के निर्देश दिए गए। मंदिर के बाहर जिगजैग बैरिकेटिंग और श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के मद्देनजर निर्माणाधीन सड़क एवम अन्य खराब मार्गों पर राबिश गिराकर समतलीकरण कार्य कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए गए। घाट पर डीप वाटर बैरिकेटिंग, जेटी लगवाने, चेंजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट और पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके अलावा घाट जल पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

vns

श्रद्धालुओं के जूते और चप्पल की सुरक्षा हेतु क्लॉक रूम/लॉकर रूम की व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेटों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम विपिन कुमार, डीसीपी चंद्रकांत मीणा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, एसडीएम सार्थक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

vns

vns
 

Share this story