प्रयागराज से लौटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटी, वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा की तैयारी तेज
Feb 2, 2025, 16:38 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। प्रयागराज से आने और जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या शनिवार को अपेक्षाकृत कम रही। वाराणसी के कैंट, बनारस और सिटी रेलवे स्टेशनों के साथ कैंट बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ में 30 से 40 प्रतिशत तक की कमी देखी गई।
अब रेलवे और परिवहन निगम वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा स्नान पर्वों की तैयारियों में जुट गए हैं। श्रद्धालुओं की जरूरत को देखते हुए इन स्नान पर्वों पर अतिरिक्त ट्रेनें और बसें चलाई जाएंगी।
वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे की कुंभ स्पेशल ट्रेनें 5 फरवरी तक प्रयागराज के रामबाग और झूसी के लिए चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों के जरिए अभी भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौट रहे हैं।