BHU में 13 छात्रों के निलंबन से नाराज एनएसयूआई का PMO पर प्रदर्शन, ज्ञापन लेने से इंकार, आरोप - अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं प्रधानमंत्री
वाराणसी। IIT- BHU गैंग रेप के मामले में न्याय की मांग कर रहे 13 छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा निलंबित कर दिया गया। उनकी निलंबन को वापस लेने के लिए एनएसयूआई पूर्वी के प्रदेशाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय के नेतृत्व में एनएसयूआई साथियों ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया, साथ ही ज्ञापन देने का प्रयास किया गया, सरकार के दबाव में प्रशासन ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया।
ऋषभ पाण्डेय ने कहा कि लगातार प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं जो लोग इनका विरोध करते हैं उनपर मुकदमे लगा कर विश्विद्यालय से निलंबित कर दिया जाता है। IIT BHU की छात्रा के साथ जो दुष्कर्म BJP IT के लोगों द्वारा किया गया वो साफ नज़र आता हैं कि नरेन्द्र मोदी अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। विश्वविद्यालय के छात्र साथी जो इसका विरोध कर रहे थे, उनको विश्वविद्यालय के कुलपति जो कि संघी विचारधारा के हैं, वो 13 छात्रों को निलंबित कर देते हैं। जिसका हम सब विरोध करते हैं।
कहा कि आज शांति पुर्ण गांधीवादी तरीके से हम सब साथी ज्ञापन देने प्रधानमंत्री कार्यालय पर आ रहे थे, लेकिन सरकार के दबाव में हम सबको रोका गया, ज्ञापन लेने से मना किया गया। जिसका हम सब विरोध करते हुए प्रशासन के सामने ज्ञापन को फाड़ दिए और वही ऐलान किये की हम सब साथी जल्दी एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय, आयुष यादव, संदीप पाल, गौतम शर्मा, गौरव पटेल, आशुतोष पाण्डेय, निखिल मिश्रा, शिवम सेठ, प्रदीप पाल, सुजीत मौर्य, अनुराग पाठक, रविकांत शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।