NEET परीक्षा में अनियमितता के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, रिजल्ट जलाकर दर्ज कराया विरोध
वाराणसी। NEET परीक्षा में हुई अनियमितता को लेकर देशभर के छात्र संगठनों में आक्रोश है। इसे लेकर छात्र जबरदस्त आक्रोशित हैं। इसी बीच वाराणसी के सिगरा क्षेत्र के साजन तिराहे पर छात्रों ने अपना रिजल्ट जलाकर परीक्षा में हुई अनियमितता का विरोध दर्ज कराया।
NSUI से जुड़े छात्रों ने शनिवार को साजन तिराहे पर प्रदर्शन कर अपना हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जलाकर विरोध दर्ज कराया। छात्रों ने जमकर NTA के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात रही।
NSUI के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी सरकार सत्ता में बने रहने के बाद भी पेपर लीक के तमाम मामले आ रहे हैं और छात्रों को ठगने का काम जो नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं, यह बेहद शर्म की बात है। परीक्षा के नाम पर सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया जा रहा है।
कहा कि हमलोग लगातार छात्रों के हित के लिए उनके लड़ाई में उनका साथ हमेशा से देते आये हैं और इस प्रकार से जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, इसी के विरोध में हमने अपना हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।