NSUI के पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय को पुलिस ने विद्यापीठ गेट पर रोका, सूचना पर पहुंची पुलिस, फिर...

NSUI State President rishabh pandey
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। NSUI के पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय के वाराणसी पहुंचने पर उनका काफिला महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गेट पर ही रोक दिया गया। जिसके बाद उन्हें काफिला वहीं रोक परिसर में पैदल जाने की अनुमति दी गई। बताया जा रहा है कि काफिला सड़क पर रुकने से काफी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। 

NSUI State President rishabh pandey

NSUI से जुड़े सभी सदस्य इससे आक्रोशित रहे। सूचना पर एसीपी चेतगंज नीतू पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंची और संगठन के लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। NSUI के सदस्य पैदल ही महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। 

NSUI State President rishabh pandey

ऋषभ पांडेय ने काशी विद्यापीठ की चीफ प्रॉक्टर पर एकपक्षीय होने का आरोप लगाया। कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के छात्रों को कैंपस में शह दिया जा रहा है। हम लोग आज शांतिपूर्ण तरीके से महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे थे। इसी दौरान हमारी गाड़ी को गेट पर ही रोक दिया गया। 

NSUI State President rishabh pandey

ऋषभ पांडेय ने कहा कि पिछले दिनों एक छात्र ने कैंपस में असलहा लहराया और फायरिंग करने की कोशिश की। लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। BHU-IIT में छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को पुलिस ने घटना के 60 दिन बाद गिरफ्तार किया। अब हमारे साथ चीफ प्रॉक्टर का इस तरह का व्यवहार अत्यंत निदनीय है।

NSUI State President rishabh pandey

देखें वीडियो -

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story