NSUI ने फूंका सुभासपा विधायक बेदीराम का प्रतीकात्मक पुतला, विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग
वाराणसी। NEET पेपर लीक मामले में फंसे सुभासपा विधायक बेदी राम का NSUI ने सोमवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गेट नं० 1 पर प्रतीकात्मक पुतला फूंका। उन्होंने बेदी राम पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की।
इकाई अध्यक्ष गौतम शर्मा ने कहा कि NEET की परीक्षा में धांधली भाजपा के नेताओं द्वारा की जा रही है। भाजपा और उनके सहयोगी दल हमेशा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। वह चाहते ही नहीं कि भारत के युवा व नौजवान का भविष्य उज्ज्वल हो, जब जब ये सरकार आती है, तो परीक्षा निरस्त या पेपर लीक हो जाता है।
एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने कहा कि कहना था कि देश भर में भाजपा सरकार युवाओं का भविष्य की बर्बाद कर रही है। जिसका हम सब एनएसयूआई के कार्यकर्ता इसका विरोध करते हैं। अभी पुतला दहन शुरुआत है, अभी इसके आगे हम सब विधानसभा का घेराव करेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से एनएसयूआई ईकाई अध्यक्ष गौतम शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय समेत निखिल मिश्रा, गौरव पटेल, जतिन पटेल, अभिषेक सोनकर, श्रीकांत शर्मा, रोहित सानू, अनुराग पाठक, कार्तिकेय, आर्यन चौधरी, अमन चंद्रा, अजय पाल, लकी पाल आदि लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।