कंगना के किसानों पर बयान के खिलाफ NSUI आक्रोशित, काशी विद्यापीठ गेट पर फूंका भाजपा सांसद का पुतला
इसी बीच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में बुधवार को NSUI ने भाजपा सांसद कंगना रनौत का पुतला फूंका। NSUI कार्यकर्ताओं ने काशी विद्यापीठ गेट नं० 1 पर प्रदर्शनरत तरीके से भाजपा सांसद का पुतला फूंका।
NSUI महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अध्यक्ष गौतम शर्मा ने कहा कि अगर कंगना रनौत किसानों से माफी नहीं मांगती हैं, तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। गौतम शर्मा का कहना है कि भाजपा जल्द से जल्द कंगना रनौत की सदस्यता खत्म करे, नहीं तो इससे उग्र आंदोलन किया जाएगा। कहा कि प्रधानमंत्री जी तत्काल कंगना रनौत से इस्तीफा लें। इस दौरान समस्त NSUI कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से NSUI प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष संदीप पाल, छात्र नेता रविन्द्र सिंह पटेल, अंगद पटेल, रोहित, प्रकाश पाल, हिमांशु पाण्डेय, शशांक चौरसिया, सुजीत मौर्या, राघवेंद्र सिंह, अभय, विशाल , प्रदीप पाल, हिमांशु पाण्डेय , निखिल मिश्रा, कार्तिक विश्वकर्मा,एवं दर्जनों छात्र शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।