अब शहरी सीएचसी में भी मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा, CMO के निर्देश पर सप्ताह के एक दिन शुरू की गई सुविधा
शहरी सीएचसी चौकाघाट की अधीक्षक डॉ० फाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि यहां प्रत्येक गुरुवार को चिकित्सक डॉ० उपमा पाण्डेय के द्वारा सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक अल्ट्रासाऊंड की सुविधा प्रदान की जा रही है। गुरुवार को 18 लाभार्थियों का अल्ट्रासाउंड किया गया। पिछले गुरुवार को 10 लाभार्थियों को सुविधा प्रदान की गई थी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य इकाई पर सिविल (मरम्मत) कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।