अब सारनाथ रिंग रोड पर ट्रक में लगी आग, मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड पहुंची

sarnath

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के फरीदपुर रिंगरोड पर रविवार शाम चलती ट्रक में आग लगने से अफरातफरी मच गई। ट्रक चालक ने गाड़ी रोकी और कूदकर अपनी जान बचाई। 

sarnath

जौनपुर निवासी चालक अभिषेक यादव ने बताया कि वह संदहा से खाली ट्रक कांटा कराकर बालू लादने सोनभद्र के लिए निकला था। तभी फरीदपुर रिंगरोड पहुंचते ही ट्रक में अचानक आग लग गई। उसने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग का विकराल रूप देख कर थोड़ी दूर जाकर ट्रक को रोक लिया। इसके बाद कूद पड़ा।

आग व धुंआ देख क्षेत्रीय लोगों ने रिंगरोड पहुच कर पुलिस को सूचना दी। कुछ देर में थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह पहुंचे और उनकी सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि आग तेजी से फैली थी। आग बुझाने के बाद ट्रक का केबिन और आगे की पूरी बाडी जलकर नष्ट हो गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

गौरतलब है कि सुबह जंसा थाना क्षेत्र के ट्रक और ट्रेलर में जबर्दस्त टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई थी। हाइवे के एक लेन पर करीब दो घंटे तक आवागमन नही हो सका। धूं-धूंकर ट्रक और ट्रेलर जलते रहे। अफरातफरी मची रही।  
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story