बनारस में अब आएगी चोरों और अपराधियों की शामत, मुख्य सचिव और DGP ने फैंटम दस्ते को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पीएम के आगमन से पहले मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार बुधवार को काशी पहुंचे। उन्होंने पीएम के जनसभा स्थल का जायजा लेने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ बैठक की।

PHANTOM

PHANTOM

इसी क्रम में दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस लाइन से शहर की पुलिसिंग को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए फैंटम दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष फोर्स शहर के संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लगातार भ्रमण कर सुरक्षा की स्थिति पर नजर रखेगा। इसका उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करना है।

PHANTOM

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य सचिव मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं की समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त तैयारी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आमजन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

PHANTOM

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए फील्ड में सक्रिय निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि फैंटम दस्ते का गठन इसी उद्देश्य से किया गया है कि हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाए और शांति व्यवस्था में कोई बाधा न आने पाए।

PHANTOM

Share this story