अब सभी विभागों की स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराएगा नगर निगम, शहर में 5 हजार से अधिक लाइटें खराब
वाराणसी। शहर की सभी खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन ने अपने हाथों में ले ली है, चाहे वह किसी भी विभाग या योजना के तहत लगाई गई हों। नगर निगम के इस नए फैसले से शहर की हजारों बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को जल्द ठीक किए जाने की उम्मीद बढ़ गई है।
हाल ही में नगर निगम की ईईएसएल (एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड) के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक हुई, जिसके बाद सदन की बैठक में आलोक विभाग को विशेष निर्देश दिए गए। इस बैठक में तय हुआ कि नगर निगम सीमा में आने वाली सभी स्ट्रीट लाइटों की देखरेख और मरम्मत की जिम्मेदारी अब नगर निगम की होगी।
जांच में पता चला कि शहर में 5000 से अधिक स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। इनमें से कई लाइटें वीडीए (वाराणसी विकास प्राधिकरण), पीडब्ल्यूडी, पंचायत, ग्राम्य विकास, विधायक निधि आदि विभिन्न योजनाओं के तहत लगाई गई थीं। पहले जब नगर निगम के कर्मचारियों ने इन लाइटों को सुधारने की कोशिश की, तो उन्हें अपने रिकॉर्ड में इन लाइटों की जानकारी नहीं मिली, जिसके चलते मरम्मत नहीं की गई। इस पर जनता ने शिकायतें कीं, जिससे काफी हो-हल्ला मच गया।
स्थिति को देखते हुए अब नगर निगम प्रशासन ने सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया है। मेयर अशोक तिवारी ने आलोक विभाग को निर्देशित किया कि वे सभी विभागों के साथ मिलकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें। इस नई व्यवस्था से शहर की सड़कों पर रोशनी की समस्या का निवारण होने की उम्मीद है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।