अब दुकानदारों को नहीं जाना होगा नगर निगम दफ्तर, क्यूआर कोड से जमा कर सकेंगे किराया
वाराणसी। शहर में दुकानदारों को किराया जमा करने के लिए नगर निगम दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे, बल्कि क्यूआर कोड के जरिये किराया आसानी से जमा कर सकते हैं। नगर निगम क्यूआर कोड से कूड़ा उठान की निगरानी के साथ ही किराया आदि जमा समेत अन्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है।
नगर निगम स्मार्ट सिटी काशी में नागरिक सुविधाओं को डिजिटल करने की कवायद में जुटा है। इसके तहत क्यूआर कोड सिस्टम लागू किया गया है। घरों पर क्यूआर कोड लगवाए जा रहे हैं। इसके जरिये घर-घर कूड़ा उठान की निगरानी की जाएगी। साथ ही क्विक रिस्पांस कोड (क्यूआर कोड) के जरिये दुकानदार अपनी दुकानों का किराया भी जमा करा सकते हैं। दुकानदारों को अब हर माह किराया जमा करने के लिए निगम की दौड़ नहीं लगानी होगी।
निगम इसकी शुरूआत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर करेगा। पहले चरण में विश्वेशरगंज मंडी के करीब 600 दुकानदारों को क्यूआर कोड से किराया जमा करने की सुविधा दी जाएगी। किराये की नई दरों को लेकर दुकानदारों के साथ सहमति बन गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।