भवन मानचित्र स्वीकृति के लिए अब ऑनलाइन एनओसी, सुविधा के साथ होगी पारदर्शिता 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भवन स्वामियों की सुविधा और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण की संयुक्त पहल के तहत अब भवन मानचित्र स्वीकृति हेतु नगर निगम और जलकल विभाग की अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है। इस नई व्यवस्था की जानकारी देने के लिए विकास प्राधिकरण सभागार में नगर नियोजक प्रभात कुमार एवं सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

अब नागरिकों को नगर निगम परिसीमन क्षेत्र में भवन मानचित्र स्वीकृति हेतु एनओसी प्राप्त करने के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्मार्ट काशी ऐप  के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल कर दी गई है, जिससे समय और संसाधनों की बचत के साथ-साथ पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।

स्मार्ट काशी ऐप की प्रमुख सुविधाएं:
•    उपयोगकर्ता ऐप पर लॉगिन कर एनओसी हेतु आवेदन कर सकेंगे।
•    आवश्यक दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल अपलोड कर ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा सकेगा।
•    विभागीय जांच के बाद निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर ऐप से ही एनओसी प्राप्त की जा सकेगी।
•    प्रक्रिया की निगरानी और समयबद्ध निष्पादन के लिए राजस्व प्रभारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

इसके अतिरिक्त, अब घाटों पर किसी भी इवेंट के आयोजन हेतु भी परमिशन स्मार्ट काशी ऐप के माध्यम से प्राप्त की जा सकेगी। आयोजकों को यह आवेदन कार्यक्रम की तिथि से कम से कम 15 दिन पूर्व प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। कार्यशाला में प्राधिकरण के सभी जोनल अधिकारी, अवर अभियंता, जलकल विभाग के प्रतिनिधि एवं पूर्वांचल रियल एस्टेट एसोसिएशन, आर्किटेक्ट इंजीनियर एसोसिएशन, वाराणसी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।

Share this story