अब बार कोड से शिकायत दर्ज कराएंगे काशीवासी, स्मार्ट सिटी अपने प्रोजेक्ट की करेगा ब्रांडिंग 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशीवासी अब बार कोड के जरिये शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। स्मार्ट सिटी अपनी ब्रांडिंग के लिए सभी प्रोजेक्ट पर एक बोर्ड लगवाएगा। इस पर बार कोड अंकित होगा। इसके माध्यम से लोग प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। 

शहर की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में स्मार्ट सिटी मल्टी लेवल पार्किंग, तालाबों व कुंडों का सुंदरीकरण सहित तमाम कार्य करा चुका है। इसका श्रेय नगर निगम को चला जा रहा है। इसे देखते हुए स्मार्ट सिटी अब अपनी ब्रांडिंग के लिए सभी प्रोजेक्टों पर एक बोर्ड लगवाने का निर्णय लिया है। स्मार्ट सिटी ने पांच वर्षों में छोटे-बड़े 50 से अधिक प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। इसमें गोदौलिया व बेनियाबाग में पार्किंग का निर्माण, रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर, मछोदरी स्मार्ट स्कूल, नदेसर, चकरा, सोनभद्र, तालाब सहित कई प्रोजेक्ट पूरा कर चुका है। इसके अलावा नमो घाट फेस-दो व तीन का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।

सिगरा स्टेडियम का निर्माण कार्य अगले वर्ष मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वाराणसी स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की मानें तो कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिसके बारे में लोगों को जानकारी कम है। वह इसे नगर निगम का प्रोजेक्ट मानते हैं।ऐसे में पार्क में झूला व लाइट खराब होने पर लोग निगम से शिकायत करते हैं, जबकि इसका रखरखाव भी स्मार्ट सिटी ही कर रही है। इसे देखते हुए सभी प्रोजेक्ट पर एक साइनेज बोर्ड लगाने की तैयारी चल रही है। इसमें बार कोड भी रहेगा। इसे स्कैन करते ही आपको संबंधित प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी मिल जाएगी। यही नहीं कोई स्मार्ट सिटी का एक मोबाइल नंबर भी आएगा। इसके जरिये लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story