‘अभी तो बाहर से दर्शन हो रहे, जल्दी अंदर भी जाएंगे’ व्यासजी के तहखाने में दर्शन कर भक्त हुए निहाल, बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

gyanvapi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में दर्शन पूजन का क्रम गुरुवार से आम भक्तों के लिए खुल गया। पूजा-पाठ के अदालत के आदेश के बाद यहां बड़ी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं। वहीँ परिसर में स्थित नंदी के सामने पुलिस मोर्चे के बगल में करीब 4 फीट का गेट लगाया गया है। गेट की अंदर की दीवार को हटाकर भक्तों को दर्शन कराया जा रहा है। 

vyasji tehkhana

हालांकि अभी दर्शन तहखाने के बाहर से ही हो रहे हैं। तहखाने के भीतर श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं है। तहखाने में मौजूद देवी देवताओं के दर्शन कर श्रद्धालु स्वयं को आनंदित महसूस कर रहे हैं। दर्शन पूजन के दौरान गुरुवार को दिनभर मस्जिद परिसर में हर हर महादेव के नारे लगते रहे। वहीँ मंदिर खुलने के बाद दिनभर में पांच बार की आरती का समय भी निश्चित कर दिया गया है। 

vyasji tehkhana

बता दें कि जिला न्यायालय ने बुधवार को ज्ञानवापी के व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ की अनुमति दे दी। कोर्ट के आदेश पर बुधवार देर रात व्यासजी के तहखाने में पूजा पाठ का क्रम शुरू हुआ। रात में ही शयन आरती की गई। इसके बाद गुरुवार की सुबह तहखाने का द्वार दर्शन करने को आम भक्तों के लिए खोल दिया गया। 

vyasji tehkhana

तहखाने में मूर्तियों के पूजा पाठ के लिए कोर्ट ने वाराणसी प्रशासन को सात दिनों के भीतर व्यवस्था करने को कहा था। साथ ही कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि वादी पक्ष और काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के ओर से पुजारी निश्चित कर पूजा पाठ शुरू कराए। अब तहखाने में मूर्तियों के आरती का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। तहखाने के भीतर दिन में पांच बार आरती होनी है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story