अब व्हाट्सएप पर करे नगर निगम से अपनी शिकायत, नगर निगम ने जारी किया नंबर

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। अब आपको नगर निगम से कोई शिकायत करना है, तो ऑफिस के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से वॉट्सएप पर शिकायत दर्ज करवा सकते है। नगर निगम वाराणसी ने अनूठी पहल करते हुये नगर निगम से जुड़ी आम नागरिकों के शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण करने हेतु व्हाटसएप नम्बर- 8601872688 जारी किया गया है। जो बुधवार से चालू हो गया है। 
Vns
नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम, वाराणसी द्वारा आम नागरिकों के शिकायतों को त्वरित गति से निस्तारण हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.एन.पी. सिंह को कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस हेतु नगर निगम के द्वारा कोर यूनिट टीम का गठन किया गया है। 
Vns
नगर आयुक्त के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार काशी इन्टीग्रेटेड कमांड सेन्टर में प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित होगा, जिसमें व्हाटसएप नम्बर 8601872688 पर प्राप्त नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों व सुझावों यथा-सड़क, गली मरम्मत, निर्माण, सफाई व्यवस्था, सीवर पेयजल, मार्ग प्रकाश, पशुओं के निस्तारण, अतिक्रमण इत्यादि शिकायतों का कम्प्यूटराइज्ड दर्ज करते हुये 24 घंटे के भीतर शिकायतों का निस्तारण कराया जायेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story