जिला पंचायत सदस्य पद पर उपचुनाव को अधिसूचना जारी, 8 फरवरी तक नामांकन, 11 को बंटेगा चुनाव चिह्न 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के वार्ड संख्या 38 चिरईगांव-2 के जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पद पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। 8 फरवरी तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। वहीं 19 को मतदान और 21 को मतगणना होगी। पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। 

निर्वाचन अधिकारी रविशंकर सिंह ने बताया कि 8 फरवरी तक नामांकन होगा। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलेगी। वहीं 10 फरवरी को सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। 11 फरवरी को सुबह 10 से तीन बजे तक का समय नामांकन पत्रों की वापसी के लिए निर्धारित है। 

11 फरवरी को ही अपराह्न तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। 19 फरवरी को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं 21 फरवरी को सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी, जो कार्य समाप्ति तक जारी रहेगी।

vns

Share this story