नामांकन के पहले दिन खूब बिके पर्चे, तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया

varanasi nomination
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पहले दिन के नामांकन के लिए रायफल क्लब में प्रत्याशियों की लाइन लग रही। पहले दिन लगभग 4 दर्जन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र ख़रीदे। सूत्रों की मानें, तो मंगलवार की सुबह से ही पर्चे रायफल क्लब में कतारबद्ध होकर लोगों ने पर्चे खरीदे। 

पहले दिन पर्चा खरीदने वालों में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय, बसपा के अतहर जमाल लारी और पीडीएम प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव के साथ ही कई प्रत्याशियों के लोगों ने अपने प्रत्याशी के नामांकन के लिए खरीदा। इसी बीच बहादुर आदमी पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक प्रजापति के भी नामांकन करने के लिए भी लोग पहुंचे। 

varanasi nomination

पीएम का संसदीय क्षेत्र होने के कारण वाराणसी लोकसभा सीट से कईयों के नामांकन करने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी सीट से नामांकन करने के लिए अन्य प्रदेशों से भी लोग आए हुए हैं। 

नामांकन के प्रथम दिन पुलिस के आला अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे। पुलिस के ओर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। पुलिस के आला अधिकारी सीसीटीवी के माध्यम से पूरे परिसर पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन के ओर से नामांकन प्रक्रिया शांति पूर्वक संपन्न कराई जा रही है। 

varanasi nomination

तीसरी बार भी मोदी हैं लोकसभा प्रत्याशी

बता दें कि कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रायफल क्लब में नामांकन के लिए पीएम मोदी समेत कई दिग्गज आएंगे। इनमें गृहमंत्री, रक्षामंत्री समेत 12 राज्यों के मुखिया के आने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। वहीं देश की सबसे हॉट सीट पर पर्चा दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों की लाइन लगी हुई है। 

varanasi nomination

अंतिम दिन आएंगे कई दिग्गज

काशी की जनता ने नरेन्द्र मोदी को दो बार से रिकॉर्ड मतों से जीताकर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन किया। अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में है। नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके पहले 13 मई को रोड शो प्रस्तावित है। मोदी के नामांकन में देश भर के दिग्गज नेता और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री के रहने की संभावना है। 

pm modi road show

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं वाराणसी लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी अजय राय 10 मई को नामांकन करेंगे। बसपा की ओर से अतहर जमाल लारी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान के कॉमेडियन श्याम रंगीला भी 10 मई को नामांकन करेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story