नोडल अधिकारी ने धान क्रय केंद्रों पर देखी व्यवस्था, 72 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान का दिया निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन के प्रबंध निदेशक/नोडल अधिकारी वाराणसी मंडल श्रीकांत गोस्वामी ने वाराणसी मंडल में धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने वाराणसी, जौनपुर समेत अन्य जिलों में क्रय केंद्रों पर व्यवस्था देखी। इस दौरान क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और किसानों को समय से 72 घंटे के अंदर भुगतान का निर्देश दिया। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 

vns

नोडल अधिकारी ने जौनपुर में खाद्य विभाग के केंद्र जलालपुर का निरीक्षण किया। केन्द्र पर प्रमोद सिंह ग्राम रेहड़ी की धान तौल हो रही थी। 09 किसानों से 593.20 कुंतल अनाज की खरीद हो चुकी थी। 04 किसानों का भुगतान हो चुका था। उन्होंने केन्द्र प्रभारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जौनपुर को निर्देशित किया कि किसानों का निर्धारित समयावधि में भुगतान कराएं। इसके बाद उन्होंने वाराणसी में पीसीएफ के फूलपुर केन्द्र का निरीक्षण किया। केन्द्र पर पत्तु यादव ग्राम पिण्डरा से धान तौल हो रही थी। केन्द्र पर अभी तक 08 किसानों से 404.00 कुंतल अनाज की खरीद हुई है। किसानों को भुगतान नहीं किया गया है। 

नोडल अधिकारी ने सर्किट हाउस सभागार में धान क्रय के प्रगति की समीक्षा की। बताया गया कि मण्डल में अभी तक कुल 508 क्रय केन्द्र खोले गए हैं। वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर में धान खरीद आरम्भ हो चुकी है। अभी तक 506 किसानों से 3631.65 मी0टन धान खरीद हो चुकी है, जिसके सापेक्ष 280.93 लाख का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया कि कृषकों की सुख-सुविधा का ध्यान रखेत हुए कृषकों का धान क्रय किया जाए। निर्धारित समयावधि (72 घण्टे) में कृषकों का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story