महाशिवरात्रि पर गोदौलिया से मैदागिन तक रहेगा नो ह्वीकल जोन, कमिश्नरेट पुलिस ने की है विशेष तैयारी

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महाशिवरात्रि के अवसर पर गोदौलिया से मैदागिन तक नो ह्वीकल जोन रहेगा। इसको लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने विशेष तैयारी की है। काशी विश्वनाथ कारिडोर स्थित पिनाक भवन में पुलिस उपायुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इसमें महाशिवरात्रि पर विश्वनाथ धाम समेत आसपास के इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। 

इस दौरान विश्वनाथ धाम में प्रवेश और निकास, बैरिकेडिंग, परिसर में पेयजल और प्रकाश की व्यवस्था, गोदौलिया से मैदागिन तक नो ह्वीकल जोन बनाने, एंबुलेंस व चिकित्सकीय टीम की तैनाती को लेकर चर्चा की गई। पुलिस उपायुक्त ने इसको लेकर मातहतों को कड़े निर्देश दिए। कहा कि कोई भी दर्शनार्थी बैग अथवा प्रतिबंधित सामान लेकर मंदिर परिसर के अंदर प्रवेश न करने पाए। यातायात से लगायत अन्य व्यवस्थाएं मुकम्मल होनी चाहिए। इसमें सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

मीटिंग में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अपर पुलिस आयुक्त काशी जोन, सेनानायक द्वितीय सीआरपीएफ, सहायक पुलिस उपायुक्त, सहायक सेनानायक सीआरपीएफ, एसडीएम समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story